सेहत विभाग ने जिले में चलाया जागरूकता अभियान
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 07:36 PM (IST)

संगरूरः पंजाब के जिला संगरूर के गांव चंगाल, लिदड़ा व बड़रूखां में डेंगू के अधिकतर मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। यहां डेंगू व चिकिनगुनिया के ज्यादा केस सामने आने से स्वास्थ्य सुपरवाइजर सुखपाल सिंह की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया गया है। डेंगू का लारवा नष्ट करने के लिए टीमें घर-घर भेजी गईं, साथ ही इलाके में फॉगिंग स्प्रे भी करवाई गई।
उन्होंने लोगों को कई जरूरी बातों से जागरूक करवाया। जैसे घरों की छतों, गमलों टूटे बर्तनों, कूलरों आदि में साफ पानी इकट्ठा न होने दें। शरीर को पुरी तरह से ढंकने वाले कपड़े पहनें, सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों में अकड़न, आंखों में दर्द, चमड़ी पर लाल दानें निकलना आदि लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here