Punjab: इस इलाके का अस्पताल आया सुर्खियों में, लोगों ने किया जबरदस्त हंगामा
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 01:37 PM (IST)
पंजाब डेस्क: कई बार ऐसी खबरें सामने आई है कि सरकारी अस्पतालों में कमी के चलते लोग काफी परेशान हुए हैं। ऐसी ही एक खबर पंजाब के पटियाला से सामने आई है। पटियाला के राजिंदरा अस्पताल जोकि एक सरकारी अस्पताल है, वहां देर रात बिजली जाने से हालत काफी खराब दिखाई दी।
जानकारी के अनुसार बिजली जाने के बाद अस्पताल में काफी अफरा-तफरी मच गई, मरीज काफी परेशान दिखाई दिए। बिजली जाने से मरीज पंखा झलते नजर आए। डॉक्टर टॉर्च की मदद से इलाज करते दिखे, जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है। गुस्साए मरीजों द्वारा इमरजेंसी के बाहर धरना दिया गया।
बता दें कि वहां मौजूद मरीजों का कहना है कि अस्पताल में करीब 2 घंटों से बिजली गई हुई है और जेनरेटर की भी कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। एक मरीज ने बताया कि जब पिता की जांच कराने की बात की गई तो, मरीज के पूछने पर कि इलाज कहां कराए तो डॉक्टर ने कहा कि किसी दूसरे अस्पताल ले जाओ। वहां मौजूद परिवारों का कहना है कि अगर सरकारी अस्पतालों में यह हाल है तो इलाज के लिए गरीब कहां जाएगा। इसी के चलते लोगों द्वारा अस्पताल के बाहर जेनरेटर की व्यवस्था के लिए धरना लगाया गया।