सिंघु बार्डर से आई झोंपड़ी ने दिलाई जस्सा सिंह रामगढ़िया की याद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 03:27 PM (IST)

बनूड़: दिल्ली के सिंघु बार्डर से ट्राले पर रख कर लाई गई झोंपड़ी इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राष्ट्रीय मार्ग से निकलने वाले लोगों ने इस झोंपड़ी के साथ सैल्फियां और फोटो खिंचवाने में बहुत रूचि दिखाई। काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए बनूड़ से जीरकपुर की ओर जाते राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित अजीजपुर टोल प्लाजा पर दिल्ली के सिंघु बार्डर से दोपहर समय पर एक ट्राले पर रख कर झोंपड़ी लाई जा रही थी।

यह भी पढ़ेंः जालंधर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, तिरंगा यात्रा का कर रहे नेतृत्व

PunjabKesari

इस बारे जानकारी देते नौजवान जतिन्दर सिंह मोहाली, गुरप्रीत सिंह मटरों और गुरतेज सिंह मंडी खुर्द बठिंडा ने बताया कि काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली के सिंघु बार्डर पर 2 लाख रुपए की लागत के साथ आधुनिक सहूलियतों के साथ लैस यह झोंपड़ी बनाई गई थी। नौजवानों ने बताया कि काले कानूनों को रद्द कर देने बाद में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किसानी संघर्ष को निरस्त करने के ऐलान उपरांत उन्होंने इस झोंपड़ी को इसी तरह ही लेकर जाने बारे सोचा।

PunjabKesari

नौजवानों ने बताया कि वह मंडी खुर्द बठिंडा डेरे 2 एकड़ जमीन में वृद्ध आश्रम बनाएंगे, जिसमें इस झोंपड़ी को दफ्तर वजह सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह झोंपड़ी जहां किसानी संघर्ष की याद दोहराएगी, वहीं आने वाली पीढ़ियों को किसानी संघर्ष की याद को तरो-ताजा रखेगी।

यह भी पढ़ेंः लाडोवाल टोल प्लाजा को लेकर हरमीत सिंह कादियां का बड़ा बयान

जैसे जस्सा सिंह रामगढिया की तरफ से दिल्ली पर जीत प्राप्त करने उपरांत दिल्ली का तख्त खींच कर लाया था, उसी तर्ज पर इस झोंपड़ी को लाया गया है। जब ट्राले पर रखी यह झोंपड़ी राष्ट्रीय मार्ग से जा रही थी तो लोग बहुत उत्सुकता के साथ इसको रोक कर इसके साथ सैल्फियां और फोटो खींच रहे थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News