हद हो गई! PRTC की बस ही कर ली चोरी! रास्ते में उड़े होश जब...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 11:03 AM (IST)

पंजाब डेस्क: स्थानीय शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने मोटरसाइकिल और कारों की चोरी छोड़कर रोडवेज की बसों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पी.आर.टी.सी. के इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि रात के समय चोरों ने पी.आर.टी.सी. की तीन बसों को स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ एक ही बस स्टार्ट कर सके।

इसके बाद जब चोर बस को चोरी करके ले जा रहे थे, तो ट्रक यूनियन और घूमण कैंचियां वाली सड़क पर बने नाले में बस फंस गई। यह देखकर चोरों के होश उड़ गए, जब उन्हें अंदाजा हुआ कि वे पकड़े जा सकते हैं। ऐसे में मजबूरी में चोरों को बस वहीं छोड़कर फरार होना पड़ा और इस तरह बस चोरी होने से बच गई। इस संबंध में मौड़ थाने के प्रभारी तरनदीप सिंह ने बताया कि बस चालक कुलदीप सिंह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News