पूर्व मंत्री के.पी. के बेटे रिची के.पी. की मौत के मामले में मुख्य आरोपी ने किया सरैंडर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 08:46 PM (IST)
जालंधर (मृदुल) : पूर्व मंत्री मोहिंद्र सिंह के.पी. के बेटे रिची के.पी. की मौत के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रिची के.पी. के मौत के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रिंस ने कोर्ट में सरैडर कर दिया है। पता चला है कि पुलिस ने प्रिंस को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया है। प्रिंस ने कोर्ट में जमानत याचिका भी लगा रखी थी, लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिली।
गौरतलब है कि 13 सितंबर की रात पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिची की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। केपी की शिकायत पर अर्टिगा चालक प्रिंस समेत ग्रैंड विटारा कार चालक विशु पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। जिसके बाद प्रिंस लगातार पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। महिंदर केपी ने बयान में कहा था कि वे अपने बेटे के साथ अलग-अलग गाड़ियों में घर लौट रहे थे। रास्ते में ग्रैंड विटारा और क्रेटा ने रिची की फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

