सीमा पार ड्रग तस्करी मामले में ED को सफलता, आरोपी को मिली कड़ी सजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 03:09 PM (IST)

जालंधर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जालंधर जोनल कार्यालय को सीमा पार ड्रग तस्करी से जुड़े एक मामले में बड़ी कानूनी सफलता मिली है। विशेष पीएमएलए अदालत, जालंधर ने 22 दिसंबर 2025 को अपने फैसले में आरोपी अथर सईद को दोषी ठहराते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

अदालत के आदेश के अनुसार यदि आरोपी जुर्माने की राशि अदा नहीं करता है, तो उसे अतिरिक्त तीन महीने का कठोर कारावास भुगतना होगा। इसके अलावा, मामले में अपराध से अर्जित की गई करीब 17 लाख रुपये की राशि को जब्त कर सरकारी खाते में जमा कराने के आदेश दिए गए हैं।

ईडी अधिकारियों के अनुसार यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत दर्ज किया गया था और अदालत के इस फैसले से ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को मजबूती मिली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News