व्यक्ति ने पत्नी व बेटी पर चलाई गोलियां, बचाने गई पुलिस पर कर दिया हमला

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 05:25 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी, बेटी व साले पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुरतेज सिंह पुत्र गुरमेल सिंह ने 29 मई की आधी रात को अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर, पुत्री गुररहमत कौर और साले तलविंदर सिंह पर अपनी बंदूक से फायर कर दिए और गैस सिलेंडर को बम बनाकर उड़ाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. कुलदीप सिंह व पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने गुरतेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि वह दाखा थाने में ड्यूटी ऑफिसर के पद पर तैनात था। इसी दौरान 112 नंबर से गुरप्रीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह निवासी गांव बद्दोवाल ने शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने शिकायत में कहा कि उसका पति नशे की हालत में है और अपनी 12 बोर की बंदूक से उसे, उसकी बेटी व भाई तलविंदर को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रहा है। गुरप्रीत कौर ने बताया कि उसका पति गुरतेज सिंह उसे व उसकी बेटी  को जान से मारने की धमकियां दे रहा था और अपनी 12 बोर की बंदूक से सीधे उन पर फायर करने की कोशिश कर रहा है, जिससे उन्हें जान-माल का खतरा है।

शिकायत मिलने पर ए.एस.आई. हलदार गुरप्रीत सिंह, सिपाही गुरदयाल सिंह व मेजर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी मौके पर अपनी बंदूक से फायरिंग कर रहा था और उसके पास एक गैस सिलेंडर था जिसे वह आगे आगे ला रहा था और कह रहा था कि इस गैस सिलेंडर में गोली मारकर बम बनाकर पत्नी, बेटी और साले को जान से मार देगा।

इसी बीच जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायरिंग कर दी। ए.एस.आई. ने अपने साथियों सहित नीचे बैठकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गुरतेज सिंह को 12 बोर की बंदूक समेत कब्जे में ले लिया, जिसे अनलोड करने पर 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए और तलाशी लेने पर करीब 6 खोल कारतूस बरामद हुए जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। तलविंदर सिंह ने बताया कि उसका जीजा गुरतेज सिंह उसकी बहन गुरप्रीत कौर और भांजी को परेशान कर रहा था, इसलिए वे दोनों उनके पास आई गई थी, जिन्हें गुरतेज सिंह लेने आया था। उसने आते ही मारने की नीयत से फायर कर कार के चारों टायर फाड़ दिए। थाना दाखा के प्रधान आईएनएस दलजीत सिंह गिल ने बताया कि गुरतेज सिंह को गिरफ्तार करने के बाद 12 बोर की पंप एक्शन गन, 2 जिंदा कारतूस और 6 खोल कारतूस व एटियस कार कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News