पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल सवार, कर रहा था ये घिनौना काम
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 01:41 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जिला क्राइम सेल की टीम ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल पर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति की पहचान मनीष (28) निवासी खुड्डा अली शेर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम चंडीगढ़ क्लब के आसपास गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि युवक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल पर घूम रहा है।
पुलिस टीम ने चंडीगढ़ क्लब के पास खड़े मनीष से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन उक्त युवक टीम को कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। मोटरसाइकिल पर लगे नंबर की जांच की गई तो नंबर फर्जी निकला। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार मनीष के खिलाफ थाना सेक्टर-3 में मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here