शादी के कुछ देर बाद ही 17 साल के नाबालिग की दर्दनाक मौ+त, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 03:37 PM (IST)
लुधियाना: राहों रोड स्थित गांव रावत में बिजली का करंट लगने के कारण 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आई है हादसे के बाद युवक के पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि युवक की करीब 2 महीने पहले ही उसकी शादी हुई है जबकि अभी गोना आना बाकी है l
मामले संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के पिता ननकू ने बताया कि 4 बहन भाइयों में से उनका सबसे बड़ा बेटा अमन घर में काम कर रहा था इस दौरान हाई वोल्टेज बिजली की तार कथित तौर पर कट कर उसकी छाती से लिपट गई और करंट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है l उन्होंने पावर कॉम विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कथित गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कर्मचारी द्वारा बिना किसी पूर्व जानकारी के बिजली की तार काट दी गई जिसके कारण उक्त जानलेवा हादसे के दौरान उनके बेटे की दर्दनाक मौत हुई है उन्होंने दावा किया कि परिवार द्वारा मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी गई है l
वहीं दूसरी ओर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के एक्सियन जगमोहन सिंह जन्डू ने परिवार द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को सिरे से खारिज़ से करते हुए सवाल किया कि बिना बिजली की सप्लाई बंद किए जब कोई भी कर्मचारी खंभे पर चढ़ेगा तो सबसे पहले उस कर्मचारी को करंट लगेगा ना कि नीचे खड़े हुए किसी अन्य दूसरे व्यक्ति को उन्होंने कहा फिलहाल यह सब आरोप बेबुनियाद है और पावर कॉम विभाग द्वारा अपने स्तर पर भी मामले की जांच की जा रही है ऐसे में नौजवान की हुई मौत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी एक्सियन जगमोहन सिंह ने कहा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विभागीय जांच के बाद ही मामले की जमीनी सच्चाई सामने आ सकती हैं l