विधायक धालीवाल को कैबिनेट मंत्री पद देने की इलाकावासियों ने ऐसे जताई खुशी
punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 11:33 AM (IST)

अजनाला (फरियाद): आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार बनाने उपरांत पंजाब कैबिनेट मंत्रिमंडल की जारी की पहली 10 मंत्रियों की लिस्ट में विधायक धालीवाल नाम शामिल होने पर इलाका निवासी में खुशी का माहौल पाया जा रहा है। उधर वर्करों ने विधायक धालीवाल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की खुशी में बागोबाग होकर गत देर रात को आतिशबाजी चला कर खुशी जाहिर करते दिखाई दिए और देर रात ही संभावी कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के घर वर्करों का बधाई देने का तांता लगना शुरू हो गया।
यह भी पढ़ेंः इस पंजाबी कलाकार के घर हुई चोरी, मां को बंधक बना वारदात को दिया अंजाम
इस मौके बातचीत करते विधायक धालीवाल ने कहा कि लोगों की तरफ से वोटें डाल कर विधान सभा में भेज कर हलके की सेवा करने का मान दिया है और अब यदि पार्टी ने उनको कैबिनेट मंत्री का पद दिए जाने पर वह तह दिल से धन्यवादी हैं। उन्होंने कहा कि वह अब इसका मेहनताना पूरे पंजाब निवासियों और हलका अजनाला के लोगों को पूरी तनदेही और ईमानदारी के साथ सेवाएं निभा कर चुकता करूंगा और पंजाब में से नशा और भ्रष्टाचार को खत्म करने में भी अपना योगदान जरूर देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here