पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर पर फायरिंग
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 10:14 AM (IST)

मोहाली: पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर पुष्पेंद्र धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल के घर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई गईं। पुलिस के अनुसार, देर शाम अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने सेक्टर-71 स्थित पिंकी धालीवाल के घर पर गोलियां चलाईं। यह इलाका थाना मटौर के अधीन आता है और इस क्षेत्र में कई गायक और बड़े राजनीतिक नेता भी रहते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. मोहाली हरमंदीप सिंह हांस और डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पिंकी धालीवाल के घर के गेट और दीवारों पर गोलियों के निशान पाए गए। एस.एस.पी. हरमंदीप सिंह हांस ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। बता दें कि पिंकी धालीवाल हाल ही में उस समय सुर्खियों में आया था, जब गायिका सुनंदा शर्मा ने उन पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था।