व्यक्ति ने पैसों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की पेश की मिसाल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 06:20 PM (IST)

बंगा ( चमन, राकेश): बंगा के चरण कमल रोड पर संगमरमर के एक प्रमुख व्यापारी राधे शाम ने सड़क पर गिरे पैसों से भरे पर्स को उसके मालिक को लौटा दिया है। आज के समय में ईमानदार लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है। इस व्यक्ति ने ईमानदारी के एक मिसाल कायम कर दी। जानकारी देते हुए आज यहां काहमा निवासी इकबाल सिंह काहमा ने कहा कि वह बंगा सोसायटी के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जैसे ही वे चरण कमल रोड के ऊपर से गुजर रहे थे तो अचानक उनका पर्स सड़क पर गिर गया और उन्हें इसका पता नहीं चला। इस पर्स को उनके पीछे आ रहे एक प्रमुख व्यवसायी राधे शाम ने उठाया और उन्होंने तुरंत इंश्योरैंस प्वाइंट बंगा के मैनेजिंग डायरैक्टर बलवीर सिंह झिका ने बात की। उन्होंने देखा कि पर्स में तकरीबन 25 हजार रुपए नकदी व सोसायटी से संबंधित जरूरी दस्तावेज थे। झिक्का द्वारा उस समय में पर्स रखे गए फोन नंबर के ऊपर सम्पर्क करके उन्हें झिक्का साहिब के दफ्तर में बुलाकर पर्स उनके हवाले कर दिया गया। राधे श्याम द्वारा दीखाई गई इस ईमानदारी की मिसाल की इलाके भर में चर्चा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here