विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का Result
punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 11:46 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का इंतजार ख़त्म हो गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं के परीक्षा के परिणाम ऐलान कर दिए गए है। विद्यार्थी पंजाब बोर्ड की वैबसाईट www.pseb.ac.in पर जा कर अपना नतीजा देख सकते हैं।
इस संबंधी स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने बताया कि इस साल 2,89,810 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी और शिक्षा बोर्ड की तरफ से करीब 1950 परीक्षा केंद्र बनाऐ गए थे। इस साल कोरोना के चलते सिर्फ़ तीन विषयों की परीक्षाएं ही हो सकीं थी और बोर्ड को बाकी रहती परीक्षायें रद्द करनीं पड़ीं थीं।