तरनतारन में 9 पंचायत समितियों के परिणाम घोषित, AAP ने मारी बाजी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 10:47 PM (IST)
खेमकरण (सोनिया): जिला परिषद तरनतारन तथा जिले की 9 विभिन्न पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। जिला परिषद के कुल 20 जोनों में से 18 पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे हैं, जबकि 1 सीट पर शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। एक जोन खडूर साहिब में चुनाव नहीं हो सका।
चुनाव परिणामों की जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर राहुल ने बताया कि जिला परिषद के 12 जोनों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिन 7 जोनों में चुनाव हुआ, उनमें से 6 जोनों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और 1 जोन में शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार विजयी रही हैं।
पंचायत समिति (ब्लॉक समिति) के परिणाम इस प्रकार हैं:
- पंचायत समिति तरनतारन: 17 जोनों में से 16 पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे, जबकि 1 जोन पर शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार ने जीत हासिल की।
- पंचायत समिति गंडीविंड: सभी 15 जोनों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी रहे।
- पंचायत समिति खडूर साहिब: कुल 25 जोनों में से आम आदमी पार्टी के 6, शिरोमणि अकाली दल के 8, कांग्रेस पार्टी के 10 तथा 1 जोन से एक निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा।
- पंचायत समिति चोहला साहिब: 16 जोनों में से 3 पर आम आदमी पार्टी, 5 पर शिरोमणि अकाली दल, 7 पर कांग्रेस पार्टी तथा 1 जोन पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे।
- पंचायत समिति नागोके: 15 जोनों में से 5 पर आम आदमी पार्टी, 1 पर शिरोमणि अकाली दल, 8 पर कांग्रेस पार्टी तथा 1 जोन पर एक निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा।
- पंचायत समिति पट्टी: सभी 16 जोनों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी रहे।
- पंचायत समिति नौशहरा पन्नूआं: 20 जोनों में से 17 पर आम आदमी पार्टी, 2 पर शिरोमणि अकाली दल तथा 1 जोन पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे।
- पंचायत समिति भिखीविंड: सभी 23 जोनों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी रहे।
- पंचायत समिति वलटोहा: सभी 18 जोनों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे।
जिला प्रशासन ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

