लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर दुकानदार को बनाया निशाना, उड़ाया लाखों का माल
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 09:53 PM (IST)

मुकेरिया (नागला): बस स्टैंड के नजदीक एक बेकरी की दुकान से पिस्तौल जैसे हथियार की नोक पर अज्ञात लुटेरे दुकान के मालिक से 2 तोले सोने की चैन लेकर फरार हो गए। जानकारी देते हुए बेकरी दुकान के मालिक संजीव कुमार पुत्र राजेश महाजन निवासी वार्ड नंबर 9 फत्तूवाल रोड मुकेरिया ने बताया कि गत शाम लगभग साढ़े 7 बजे उनकी दुकान में आकर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनसे महंतों के नाम पर 20 रूपए मांगे उक्त बुजुर्ग द्वारा इशारा करने पर उसी समय 2 युवक अपने मुंह व सिर पर कपड़ा लपेट उसकी दुकान में दाखिल हुए। उनमे से एक युवक उसके नजदीक आया उसने पिस्तौल नुमा हथियार दिखा कहा कि अपनी सोने की चेन दे दो और हमें और कुछ नहीं चाहिए । मैंने जब उसे मना किया तो उस युवक ने 2फायर कर दिए जो उसके पावों के नजदीक फर्श पर लगे। जिससे वह बाल-बाल बच गया। पूरी तरह सहम जाने के उपरांत उसने अपनी चेन जो 2 तोले की थी उन्हें दे दी। लुटेरे दुकान से निकल कर बिना नंबर के स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर भाग गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंचे एस.आई. रछपाल सिंह ने घटना की जांच की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल