विदेश से आए Phone Call ने उड़ाए School Principal के होश, जांट में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:09 PM (IST)

अमृतसर : जिले में एक स्कूल प्रिंसिपल को आए एक फोन ने सबके होश उड़ा दिए। जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल को विदेशी नंबरों से फोन कर फिरौती मांगी गई है। इस संबंदी प्रिंसिपल ने पुलिस की शिकायत दर्ज करवा दी है, जिसके बाद अमृतसर रूरल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. पलविंदर पाल सिंह श्री गुरु हरगोबिंद पब्लिक स्कूल मल्लियां के प्रिंसिपल हैं। उन्हें विदेश नंबर से एक फोन आया जिसमें, धमकिया दी गई और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि फोने करने वाले ने खुद को डोनी बल सठियाला बताया और एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। इसी के चलते पुलिस ने गैंगस्टर डोनी बल सठियाला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि, प्रिंसिपल 25 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 के बीच कई विदेशी नंबरों से फोन आए जिनमें +351925648524, +35796174023, +35796440670 थे। फोन करने वाले धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो परिवार को गोलियों से भून दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News