हैरान करने वाला मामला: जिस घर में किन्नर लेने जाता था बधाई, वहीं करता देता था ये कांड

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 03:24 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को काबू करने में सफलता हासिल की है जिसमें सरगना रेणू महंत निवासी बहलोलपुर, निर्मल सिंह गोपी और जगदीप सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी शामिल हैं। माछीवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डी.एस.पी. तरलोचन सिंह ने बताया कि 21 अगस्त 2024 को स्थानीय गुरु नानक मोहल्ला में मनमोहन शर्मा के घर में चोरी हुई थी, जिसमें चोरों ने घर से एक रिवॉल्वर, 5 जिंदा कारतूस और आभूषण चुरा लिए थे।

इस संबंध में माछीवाड़ा पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था और पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. अश्विनी गोटियाल के निर्देशों तहत पुलिस टीमों का गठन कर थाना प्रमुख पवित्र सिंह के नेतृत्व में मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी चोरी की रिवॉल्वर के साथ बहलोलपुर निवासी किन्नर रेणू महंत और उसके साथी निर्मल सिंह और जगदीप सिंह 2 दिन पहले थाना चमकौर साहिब में गांव बहिरामपुर बेट में घर में दिनदहाड़े घुस गए और पिस्तौल की नोक पर महिला से बालियां झपट लीं।  

माछीवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी कर रेणू महंत, निर्मल सिंह और जगदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की रिवॉल्वर, कारतूस और लूटे गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए। डी.एस.पी. तरलोचन सिंह ने कहा कि रेणू महंत ने कुछ दिन पहले ही बहरामपुर बेट में जिस घर में लूट की थी उस घर बेटा हुआ था जहां वे बधाई लेकर आए थे। यह किन्नर जिस घर में बधाई देने जाता था, वहां सारा निरीक्षण करने के बाद अपने साथियों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम देता था। डी.एस.पी. ने कहा कि इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पिस्तौल के बल पर इन्होंने और कौन-सी वारदातों को अंजाम दिया है, इसका भी खुलासा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News