पिंकी धालीवाल के घर पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार, पुलिस ने किए हैरानीजनक खुलासे
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 05:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी म्युजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर फायरिंग में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अंकित राणा के रूप में हुई है। बता दें कि, मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से विवाद के बाद प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल चर्चा में आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शूटर को हरियाणा से मोहाली की सीआईए खरड़ ने गिरफ्तार किया है, जोकि काला राणा गैंग से जुड़ा हुआ था। काला राणा दिल्ली की जेल में बंद है। इस मामले में पुलिस जांच जारी है। बता दें कि, कुछ दिनों पहले रात करीब 10 बजे मोहाली के सेक्टर 71 स्थित पिंकी धालीवाल के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इस दौरान करीब 6-7 राऊंड हवाई फायर हुए। वहीं मौके पर आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चैक की, जिसमें एक बाइक पर 2 युवक जाते हुए दिखाई दिए। वहीं इस बाइक पर यूपी के नंबर पलेट लगी हुई थी। इसी के आधार पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने किया हैरानीजनक खुलासा
पुलिस ने बताया कि, गत 15 मई को आरोपियों ने पहले फ्लाइंग सेंटर इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी। इसके बाद आरोपियों ने उतराखंड नंबर की बाइक पर सवार होकर शाम को पिंकी धालीवाल के घर की रेकी की और रात को घर के बाहर फायरिंग कर दी। इस दौरान आरोपी जाते-जाते एक पर्ची भी फेंक कर गए थे, जिस पर काला राणा गैंग लिखा हुआ था। जांच दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने पहले हरिद्वार से बाइक चोरी की और फिर यमुनानगर फायरिंग करने के बाद मोहाली में घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को पहले फोन पर धमकी भी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here