पंजाब की बेटी के कंधे पर लगे स्टार, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन किया नाम रोशन

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 11:32 AM (IST)

खरड़ (शशि): खरड़ के गांव खानपुर की बेटी जसप्रीत कौर ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बन गांव का नाम रोशन किया है। 30 जुलाई को चेन्नई में पासिंग आऊट परेड में जसप्रीत कौर के कंधों पर माता पिता ने स्टार लगाए। जसप्रीत कौर की माता करमजीत कौर ने अपने बच्चों को पढ़ानेे के लिए छोटी मोटी नौकरियां की, और पिता  इन्द्रजीत सिंह भी एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं। 
PunjabKesari
जसप्रीत कौर ने बहुत गरीब परिवार में से उठ कर यह मुकाम हासिल किया है। जसप्रीत कौर अपनी इस सफलता का सेहरा नानी केसर कौर को देती हैं जिन्होंने उसको प्रेरणा दी। जसप्रीत कौर के लैफ्टिनैंट चुने जाने पर बुधवार को परमप्रीत सिंह खानपुर, कमलदीप सिंह शेरगिल, सतवंत सिंह धालीवाल पूर्व इंस्पैक्टर, सरनजीत सिंह, अमनदीप सिंह अम्मू ने घर पहुंच कर परिवार को बधाई दी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News