मोहाली में Punjab Tourism Summit का आगाज, स्टेज पर पहुंचे CM मान
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 12:25 PM (IST)

मोहाली: पंजाब सरकार द्वारा 11 से 13 सितंबर तक मोहाली के सेक्टर-82 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में 'पंजाब टूरिज्म समिट' करवाया जा रहा है। इसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किया गया।
'पंजाब टूरिज्म समिट' को लेकर देश के पर्यटन उद्योग में भारी उत्साह है, जिससे भविष्य में राज्य को बड़े स्तर पर आर्थिक लाभ मिलेगा। समिट में पर्यटन उद्योग से जुड़ी 600 के करीब देश की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। फिल्म और संगीत जगत से जुड़ी हस्तियां भी बड़ी गिनती में शिरकत करेंगी।