पंजाब के इस सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 05:22 PM (IST)
लुधियाना ( विक्की): शिक्षा विभाग में तबादलों का मौसम चल रहा है और कई अध्यापक अपनी मर्जी से ट्रांसफर लेकर पंसदीदा स्टेशनों पर ज्वाइन कर रहे हैं। जिले के हसनपुर गांव के सरकारी सी.सकैंडरी स्कूल के एक फिजीक्स लेक्चरर ने भी अपना तबादला दूसरी जगह पर करवा लिया लेकिन विधार्थियों को जब इस बात का पता चला तो उन्होने अपनी पढ़ाई का हवाला देते हुए लेक्चरर की बदली रद करवाने के लिए सरकार को पत्र लिख दिया है।
मामला दाखा विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आते उक्त स्कूल का है जहां लेक्चरर का तबादला होने से निराश सरकारी सी.सै.स्कूल हसनपुर के विधार्थियों ने मुखयमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को पत्र लिखकर लेक्चरर की बदली रद करने की गुहार लगाई है। स्कूल के 11वीं और 12वीं के साईंस स्ट्रीम के करीब 38 विधार्थियों द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र को कल ही शिक्षा मंत्री को ईमेल भी किया गया है। पत्र में विभन्न गांवों जिनमें भनोड़, हसनपुर,अयाली, रूड़का,बदोवाल, बैंस आदि गांवों के विधार्थियों ने हस्ताक्षर किए हैं।
विधार्थियों ने पत्र में कहा है कि उनके हसनपुर स्कूल के फिजीक्स लेक्चरर सतिंद्रपाल सिंह का तबादला गत दिवस शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल माडल टाउन में कर दिया गया है। विधार्थियों ने कहा लेक्चरर सतिंदरपाल सिंह उन्हें विषय की बारीकीयां समझाने के साथ जिंदगी के हर पहलू के बारे में भी समझाते हैं ताकि विधार्थी भविष्य में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। इसलिए हमारी पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए लेक्चरर सतिंदरपाल का तबादला दोबारा हसनपुर के स्कूल में किया जाए।
वहीं सतिंदरपाल सिंह की स्कूल में वापिस तैनाती के लिए विभिन्न गांवों की पंचायतों ने भी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। उक्त लेक्चरर ने बताया कि वह पिछले 2 वर्ष से इसी स्कूल में पढ़ा रहा था लेकिन शिक्षा विभाग ने जब इस सेशन में तबादले शुरू किए तो उसने भी अपने तबादले के लिए आवेदन कर दिया जिसके तहत उसकी ट्रांसफर के आर्डर माडल टाउन के स्कूल में हो गए। उन्होने बताया कि अब गांवों की पंचायतों, विधार्थियों ने उसे दोबारा हसनपुर स्कूल में वापिस लाने के लिए मुखयमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। स्टूडेंटस की बेहतरी के मद्देनजर अगर सरकार दोबारा हसनपुर स्कूल में भेजेगी तो मुझे कोई एतराज नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here