कांग्रेसियों के ‘आप’ में बड़ी गिनती में शामिल होने से ‘गद्दार’ का धब्बा धुला
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 10:22 AM (IST)

जालंधर: कांग्रेसियों के आम आदमी पार्टी में बड़ी गिनती में शामिल होने से पिछले कुछ दिनों से ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू पर सोशल मीडिया के ऊपर गद्दार नेता होने के लगाए जा रहे आरोप भी धुल गए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ कांग्रेसियों ने रिंकू के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ था। ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिस तरह से सुशील कुमार रिंकू से संपर्क साध कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया और उसके बाद उन्हें जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया उससे इन दोनों नेताओं की काम करने की तेज शैली का भी पता चलता है।
आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से स्व. संतोख चौधरी के भतीजे व पूर्व कांग्रेस विधायक चौ. सुरिंद्र सिंह को ‘आप’ में शामिल करवाया है उसके बाद तो अब कांग्रेसियों के पास रिंकू के खिलाफ बोलने वाला गद्दार शब्द भी छिन गया है। राजनीति में उठक पटक का दौर चलता रहता है। सुशील रिंकू ने भी समूचे वैस्ट हल्के में अपने समर्थकों को ‘आप’ में शामिल करवाकर एक नया जोश आम आदमी पार्टी के अंदर पैदा कर दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान चुप होकर बैठने वाले नहीं है। उनकी नजरें अभी कई कांग्रेसियों पर टिकी हुई हैं जिन्हें आने वाले दिनों में ‘आप’ में शामिल किया जाएगा।
इसी तरह से अकाली दल के एक-दो वरिष्ठ नेताओं को भी आम आदमी पार्टी में शामिल किए जाने के असार हैं। कांग्रेस के एक विधायक व शहर के एक अन्य वरिष्ठ नेता पर भी मुख्यमंत्री भगवंत मान की नजरें टिकी हुई हैं। जिस तेजी के साथ कांग्रेसी नेता ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं उसे देखते हुए तो आने वाले दिनों में कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों को बिठाने के लिए कुर्सियां ही कुर्सियां दिखाई देंगी और कांग्रेस नेताओं की उसे कमी पूरी तरह से खलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here