शातिर दुल्हन ने व्यापारी को लगाया लाखों रुपए का चूना, ऐसे दिया ठगी को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 07:31 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में एक व्यापारी को एक शातिर दुल्हन द्वारा शादी का झांसा देकर लाखों रुपए का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है शहर के एक हौजरी कारोबारी से ये दुल्हन विदेश ले जाने के बहाने लाखों रुपए लूट कर फरार हो गई है। शहर के कारोबारी का शादी का अरमान उस समय अधूरा ही रह गया, जब जिस दुल्हन से वह शादी कर विदेश जाने का सपना देख रहा था उसे लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गई। 

थाना दरेसी की पुलिस ने दुल्हन समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। महिला की पहचान गोराया के रुड़का रोड निवासी निधि, जालंधर के गांव बोपाराय निवासी परमजीत लाल तथा गोराया के पक्का दरवाजा गांव पत्ती निवासी सतविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 8 मार्च 2022 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि उसका रिश्ता निधि के साथ हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News