एक झटके में थम गई इस लड़के की सांसे, Higher Study के लिए जाना था England
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 01:14 PM (IST)

खरड़(रणबीर, शशि ): खरड़ कुराली रोड परशॉपिंग सेंटर के सामने गत रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रहे सिटी पुलिस से ए.एस.आई. प्रेमचंद ने बताया कि सिटी एरिया के मोहल्ला धोबियां वाला के रहने वाले प्रभात शर्मा (21) जिसने इसी महीने 27 तारीख को हायर स्टडी करने के लिए इंग्लैंड रवाना होना था।
बुधवार रात भाई कुणाल शर्मा दोस्त रोबिन और मनप्रीत के अलावा उसकी बहन के साथ खानपुर में किसी काम के बाद शॉपिंग के लिए शॉपिंग सेंटर जा रहे थे। रोड क्रॉस करते समय कुराली साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। झटका लगते ही पिछली सीट पर मौजूद प्रभात नीचे गिर गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंची। जांच के बाद मृतक के भाई कुणाल शर्मा की शिकायत पर ग्रैंड आई-10 कार पी.बी. -06- एपी-2825 पर मामला दर्ज कर लिया है।