अंगीठी से बुझ गया घर का चिराग, पिता की हालत नाजुक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 10:05 AM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी) : सर्दी से बचने के लिए घर में जलाई कोयले की अंगीठी से घर का चिराग बुझ गया। कोयले की गैस चढऩे से सो रहे बेटे की मौत हो गई व पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है।

PunjabKesari

प्राप्त सूचना के अनुसार नजदीकी गांव जगतपुरा निवासी इंद्रजीत ने गत रात्रि सर्दी से बचने के लिए घर के कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली जिसके बाद वह और उसका बेटा साहिल (19) दोनों सो गए। प्रात: पड़ोसी ने जब घर में से कोई हरकत होती न देख कमरे में जाकर देखा तो इंद्रजीत और उसका बेटा साहिल दोनों बेहोश पड़े थे और कमरे में कोयले के धुएं की गैस जमा थी। 

पिता-पुत्र को एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया और  इंद्रजीत वैंटीलेटर पर है। यह भी पता चला है कि यह दोनों पिता-पुत्र घर में अकेले रह रहे थे। इंद्रजीत की पत्नी काम के संबंध में विदेश गई हुई है जिसे फोन पर सूचित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News