नशे ने एक और परिवार को किया बर्बाद, तड़प-तड़प कर हुई बेटे की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 10:13 AM (IST)

ममदोटः पंजाब की जवानी नशे की दलदल में फंसती जा रही है।  गांव कड़मा में एक 20 वर्षीय नौजवान की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हो गई। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। 

मृतक अकाशदीप के भाई अमनप्रीत सिंह ने बताया कि अकाशदीप 8 भाई-बहनों में सबसे छोटा और लाडला था। गांव-गांव बिकते नशे के कारण उसका भाई अकाशदीप 14 साल की उम्र में नशा करने लग गया था, जिसका उन्हें काफी देर बाद पता चला।  कई बार अलग-अलग जगह से इलाज भी करवाया गया पर वह नशे की लत को छोड़ नहीं सका  और शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News