मंदिर में हुई चोरी का मामला, 24 घंटे के अंदर पुलिस के हाथ लगी सफलता
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:42 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : गुरदासपुर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात को केवल 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे ₹17,85,000 की नकदी भी बरामद कर ली गई है। यह चोरी 24 जुलाई को कृष्ण मंदिर, धारीवाल में हुई थी। एस.एस.पी. अदित्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अज्ञात चोरों ने पुजारी के कमरे की अलमारी को तोड़कर नकदी चुरा ली थी। साथ ही, मंदिर में लगे CCTV कैमरों के DVR भी चुरा लिए गए ताकि कोई सबूत न बचे। इस संबंध में धारीवाल थाने में धाराएं 305 और 331 (3) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इसके बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से ₹17.85 लाख की नकदी बरामद की गई। आरोपी की पहचान उजित उर्फ अजीत, निवासी झुग्गियां लुधियाना, मोहल्ला धारीवाल के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले भी चोरी के 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस चोरी की पहले से पूरी योजना बना रखी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here