Diljit Dosanjh का Concert... ऐसे कमाई कर गए चोर!
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 01:03 PM (IST)
चंडीगढ़ : दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में हजारों की संख्यां में उनके फैंस पहुंचे। गौरतलब है कि, सेक्टर 34 में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थकों में विदेश से भी कई एनआरआई पहुंचे। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग जिलों से दिलजीत के समर्थक उन्हें सुनने पहुंचे। वहीं, खबर सामने आई है कि Diljit Dosanjh के इस शो के दौरान चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक Diljit Dosanjh के शो के दौरान चोरों ने 150 के करीब मोबाइल फोन व पर्स चोरी कर लिए। लोगों ने सेक्टर 34 थाने में पुलिस से शिकायत की है। आपको बता दें कि शो के दौरान दिलजीत दोसांझ करीब 8 बजे स्टेज पर आए। दलजीत ने मंच पर आए सभी लोगों से कहा, 'ओए पंजाबी आ गए'। इस मौके पर उनके फैंस दिलजीत के पोस्टर लिए हुए थे। कईयों ने तो सफेद कुर्ता और सफेद चादरा पहनकर दिलजीत को सुनने पहुंचे। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले करण औजला के शो के दौरान भी मोबाइल चोरी की 110 शिकायतें दर्ज की गई थीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here