रमन बालासुब्रमण्यम की शहर वापसी से कांग्रेसियों में खुशी की लहर

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 05:14 PM (IST)

लुधियाना : इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम को हाईकोर्ट की तरफ से राहत मिलने के बाद लुधियाना वापस हो गई है। रमन बालासुब्रमण्यम की लुधियाना वापसी से उनके समर्थकों व कांग्रेसियों में खुशी की लहर पाई जा रही है। लेकिन साथ ही रमन बालासुब्रमण्यम को जांच में शामिल होने की शर्त रखी गई है। 

वहीं दूसरी तरफ विजिलेंस की ओर से इस मामले में अन्य आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है। आए दिन इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के कई अन्य अधिकारियों को शिकंजे में लिया जा रहा है। वहीं अब विजीलैंस ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से एक्सईएन बूटा राम, एक्सईएन जगदेव सिंह और पीए संदीप शर्मा का सर्विस रिकॉर्ड मांगा है। विजीलैंस फिलहाल इस मामले से संबंधित अन्य फाइलों को खंगालने में लगी है ताकि अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा सके। बता दें कि पंजाब के लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम पर विजिलेंस ने भ्रष्टाचार में के आरोपों में केस दर्ज किया था। रमन बाला सुब्रमण्यम जोकि लंबे समय से फरार चल रहे थे। हाईकोर्ट ने फिलहाल उन्हें राहत दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News