पंजाब में प्रेमी जोड़ों की खैर नहीं, जरा बचकर! होगा बड़ा Action

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:15 PM (IST)

मोगा : पार्कों में बैठकर गपशप करने वाले प्रेमी जोड़ों की अब खैर नहीं। शहर के यातायात प्रभारी हेमराज ने शहर के विभिन्न पार्कों में बैठे प्रेमी जोड़ों को पार्कों में बैठकर समय बर्बाद न करने की सलाह देकर एक  प्रभावशाली कदम उठाते हुए इन नाबालिग लड़के-लड़कियों के परिजनों को सूचित किया। 

ऐसे लड़के-लड़कियों को समझाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर हेमराज ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है ताकि सामाजिक रूप से अपने रास्ते से भटक चुकी युवा पीढ़ी को अच्छे रास्ते पर लाया जा सके। ऐसे लोगों व सार्वजनिक स्थानों पर प्रेमी जोड़ों के इस तरह बैठने से दूसरे बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है।  ट्रैफिक समस्या में सुधार के साथ-साथ भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से ऐसी गतिविधियों में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News