गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की सूचना पर मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 11:17 PM (IST)

जालंधर (महेश): गुरुद्वारा सिंह सभा माडल टाऊन में बेअदबी की सूचना मिलने पर कमिश्नरेट पुलिस के कई अधिकारी डी.सी.पी. सिटी जगमोहन सिंह, ए.एस.पी. मॉडल टाऊन रणधीर कुमार आईपीएस एडीसीपी हेडक्वार्टर जगजीत सिंह सरोआ एवं ए.डी.सी.पी. हर कंवलप्रीत सिंह चाहल और थाना मॉडल टाऊन के एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पूरी जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुरुद्वारा साहब की प्रबंधक कमेटी द्वारा इस संबंध में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई गई है और ना ही कोई लिखित रूप से इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा साहब में चल रहे निर्माण के दौरान गुटका साहिब एवं कुछ धार्मिक तस्वीरें जमीन पर पड़ी हुई मिली थीं, इसके अलावा जो लेबर काम कर रही थी उनके पास गुटखा और तंबाकू था, के बाद मौके पर पहुंचे सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसे बेअदबी बताया था, लेकिन लेबर ने गलती के लिए मौके पर ही कमेटी से माफी मांग ली और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना होने की बात कही, जिसके बाद यह मामला शांत हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here