अहम खबर: पंजाब में आज नहीं होगा सरकारी बसों का चक्का जाम, कर्मचारियों ने स्थगित किया धरना

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 03:06 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब रोडवेज पनबस और पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन पंजाब द्वारा आज 23 जून को बस स्टैंड बंद करके रोष धरना लगाया जाना था। 

मगर सरकार ने उनकी मांग को शाम तक पूरी करने का विश्वास दिलाया है जिसके चलते राज्य प्रधान रेशम सिंह गिल ने समूह डीपू कमेटियों से अपील की है कि ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब और मुख्य कार्यालय से फोन आने के बाद आज वेतन हर हालत में  कर्मचारियों को मिल जाएगा, जिसको मुख्य रखकर आज होने वाले धरने प्रदर्शन और बसों के चक्के जाम की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया ।

उन्होंने कहा कि बाकी की मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्य कार्यालय जाना है जहां पर इन मांगों के विषय पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल आज का धरना स्थगित किया गया है । बता दें कि वेतन न आने के कारण परेशान चल रहे रोडवेज पनबस और पी.आर.टी.सी. के कर्मियों द्वारा वीरवार को मतलब आज 12:00 बजे से अनिश्चितकाल समय तक सरकारी बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी सरकार को दी गई थी लेकिन सरकार द्वारा भरोसा दिलवाने के बाद धरने को स्थगित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News