स्वच्छता में फिर चमका पंजाब के ये शहर, 17 जुलाई को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 06:05 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : सच्छत सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत पंजाब के जिले को पुरस्कार के लिए चुना गया है। नगर निगम बठिंडा को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने इस संबंध में गत दिवस नगर निगम को पत्र भेजते हुए पुरस्कार ग्रहण करने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नामांकन करने को कहा है।

17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नगर निगम को यह सम्मान प्रदान करेंगी। ‘स्वच्छता सुपर लीग’ में बठिंडा का नाम शामिल मंत्रालय ने बठिंडा को इस बार ‘स्वच्छता सुपर लीग’ में शामिल किया है। पहले इस लीग में वे शहर आते थे, जो लगातार 2 वर्षों तक टॉप-3 में रहे हों, लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है। लीग में शामिल शहरों की कोई अलग रैंकिंग नहीं होती, लेकिन इन्हें 12,500 अंकों की स्कीम के तहत अंक दिए जाते हैं। इस बदलाव का उद्देश्य अन्य शहरों को भी शीर्ष स्थान पाने का मौका देना है, क्योंकि कुछ शहर लगातार टॉप-3 में बने रहने से प्रतिस्पर्धा सीमित हो रही थी। पिछले वर्ष इस श्रेणी को पहली बार शामिल किया गया था। तब केवल 12 शहर इसमें थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

नगर निगम को मिला केंद्रीय पत्र केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से 11 जुलाई को नगर निगम बठिंडा को पत्र भेजा गया था। इसमें 17 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रतिनिधिमंडल भेजने को कहा गया। निगम की ओर से 14 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल की सूची मंत्रालय को भेज दी गई। नगर निगम कमिश्नर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुरस्कार ग्रहण करने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेयर करेंगे। उनके साथ नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी शामिल होंगे, जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाई है। इनमें सफाई मित्र, स्वच्छता निरीक्षक, पर्यवेक्षक, नगर अभियंता, पीएमयू और नगर टीम के अन्य सदस्य होंगे।

राज्य स्तर पर भी होगा प्रतिनिधिमंडल राज्य की ओर से शहरी विकास मंत्री के नेतृत्व में 10 प्रतिनिधियों का दल समारोह में जाएगा, जिसमें प्रधान सचिव, राज्य मिशन निदेशक और टीम के अन्य सदस्य शामिल होंगे। राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण करने के लिए मंच पर केवल 3 प्रतिनिधियों को अनुमति होगी शहरी विकास मंत्री, मेयर और नगर निगम कमिश्नर। बठिंडा का स्वच्छता सर्वेक्षण में ट्रैक रिकॉर्ड 2021 : 1 से 10 लाख आबादी वाली श्रेणी में  तीसरा स्थान। 2020 : पंजाब में पहला स्थान, राष्ट्रीय रैंकिंग 79वीं। 2018 : पंजाब में नंबर-1, राष्ट्रीय रैंकिंग 104। नगर निगम बठिंडा की यह उपलब्धि स्वच्छ भारत मिशन के प्रति शहरवासियों और निगम टीम के सतत प्रयासों का परिणाम है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News