अहम खबरः AAP की सरकार बनते ही कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों और विधायकों को जारी हुए ये आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 01:30 PM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के 17 पूर्व कैबिनेट मंत्रियों सहित 40 विधायकों को आलीशान फ्लैट खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और पूर्व विधायकों को 15 दिनों का समय देते हुए 26 मार्च तक फ्लैट खाली करने के लिए कहा गया है।
यदि इन आदेशों की पालना नहीं की जाती तो ऐसे में इन फ्लैटों का कई गुणा ज़्यादा किराया देना पड़ेगा। जानकारी मुताबिक पंजाब विधानसभा में जीत कर आने वाले विधायकों को चंडीगढ़ में रहने के लिए सैक्टर -2 और 4में सरकारी फ्लैट दिए जाते हैं। जो भी विधायकों को यह फ्लैट अलॉट होते हैं, उन्हें अगले चुनावों में हार का सामना करने के बाद में फ्लैट को खाली करना होता है जिससे उनकी जगह पर जीत कर आने वाले विधायकों को रिहायश के लिए सरकारी फ्लैट अलॉट किए जा सकें।