Punjab : बैसाखी त्यौहार को देखते 12 से 15 अप्रैल तक इन चीजों पर लगी पाबंदी
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 07:56 PM (IST)

रूपनगर (विजय): जिला मैजिस्ट्रेट रूपनगर वरजीत वालिया ने रूपनगर जिले की सीमा में आने वाले सतलुज दरिया और विभिन्न अन्य नहरों में नहाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि बैसाखी का त्यौहार/मेला पंजाब राज्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मेले/त्यौहार के दौरान लाखों श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब और रूपनगर जिले के विभिन्न अन्य धार्मिक स्थलों से माथा टेकने आते हैं। इस त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में भक्त सतलुज दरिया और विभिन्न अन्य नहरों में स्नान करते हैं।
जिसके कारण दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित होने का खतरा बना रहता है। इसलिए रूपनगर जिले की सीमाओं के भीतर सतलुज दरिया और विभिन्न अन्य नहरों में नहाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना आवश्यक समझा गया है। ये आदेश रूपनगर जिले में 12 से 15 अप्रैल, 2025 तक लागू रहेंगे।