रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर : दिसंबर से मार्च तक इन ट्रेनों पर लगेगा ''ब्रेक''

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:51 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : आने वाले दिनों में पड़ने वाले कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। इससे रेल दुर्घटनाएं घट सकती है। इसी के एहतयातन रेलवे ने रेल मुसाफिरों की सुरक्षा के मद्देनज़र कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थाई तौर से रद्द करने का फैसला लिया गया है।

ये अस्थाई तौर से रद्द हुई ट्रैनें

1 दिसंबर 2025 से लेकर 3 मार्च 2026 तक प्रभावित रहेगी। इनमें से पंजाब से जुड़ी जिन रेलगाड़ियों को अस्थाई तौर से रद्द करने की घोषणा की है, उनमें से ट्रेन नंबर 14617 (पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर चलने वाली) ट्रेन 3 दिसंबर से लेकर 2 मार्च तक रद्द की गई है। ट्रेन नंबर-14618 (अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट चलने वाली) 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर-15903 (डिब्रूगढ़ -चंडीगढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी) 1 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 15904 (चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी) 3 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक, ट्रेन नंबर-18103 (टाटा नगर-अमृतसर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी) 1 दिसंबर से लेकर 25 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 18104 (अमृतसर-टाटा नगर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी) 3 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News