23-25 अगस्त को ट्रैफिक ब्लॉक के चलते ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 10:10 AM (IST)

जैतो/फिरोजपुर (पराशर, आनंद, मल्होत्रा): उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि फिरोजपुर मंडल के लुधियाना-फिरोजपुर सैक्शन पर लुधियाना-बद्दोवाल स्टेशनों के बीच रोड-अंडरब्रिज संबंधी कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। परिणामस्वरूप निम्नलिखित ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी जिनमें 25 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली ट्रेन संख्या 0497/0498 लुधियाना-फिरोजपुर-लुधियाना स्पैशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 06982 फिरोजपुर-लुधियाना स्पैशल को मार्ग में 45 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। वहीं अंबाला-लुधियाना सैक्शन पर ट्रैफिक कम ओ.एच.ई. ब्लॉक के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर व मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा। रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन होने पर 24 अगस्त को ट्रेन संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस को वाया साहनेवाल-चंडीगढ़ चलाया जाएगा। 23 अगस्त को ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को वाया चंडीगढ़-साहनेवाल चलाया जाएगा।
24 अगस्त को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जय नगर क्लोन एक्सप्रेस को साहनेवाल-चंडीगढ़ चलाया जाएगा। 24 अगस्त को ट्रेन संख्या 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस को साहनेवाल-चंडीगढ़ चलाया जाएगा। जिन रेलगाड़ियों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा उसमें 24 अगस्त को ट्रेन संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को अंबाला मंडल पर 40 मिनट रोककर चलाया जाएगा। 25 अगस्त को ट्रेन संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को अंबाला मंडल पर रोक कर चलाया जाएगा। इसके अलावा 24 अगस्त को ट्रेन संख्या 04547 अंबाला-बठिंडा स्पैशल को अंबाला से 2.40 मिनट देरी से चलाया जाएगा। 25 अगस्त को ट्रेन संख्या 04547 अंबाला-बठिंडा स्पेशल को अंबाला से 2.40 मिनट देरी से चलाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here