पंजाब में देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम, मध्यप्रदेश पुलिस ने हथियारों सहित 5 को किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 02:25 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मध्यप्रदेश की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब के 5 बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विपन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जिला जालंधर, अजय उर्फ चंडु पुत्र सोहन लाल खोखकर निवासी लैलीवाला फिरोजपुर, प्रिंस पुत्र कुलविंदर सिंह अरफावला कपूरथला, जगसीर सिंह पुत्र बगीचा सिंह अटवाल निवासी गांव शेरखां वाला वाल्मीकि मंदिर थाना कुलघटी फिरोजपुर, गुरमेल सिंह पुत्र रमेश कुमार अटवाल निवासी गांव शेरखांवाला थानाकुलघटी फिरोजपुर के रूप में हुई है। ये पांचों पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। 

मिली जानकारी के अनुसार एमपी पुलिस ने इन्हें इंदौर में गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनसे 12 अवैध पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस व एक इनोवा कार बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि 5 व्यक्ति अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए इनोवा कार में निकलने वाले हैं। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें घेरा डाल कर काबू कर लिया है। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News