चोरों का कारनामा, दिन-दिहाड़े परिवारिक सदस्यों को बेहोश कर दिया घटना को अंजाम
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 05:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब आए दिन चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। चोर-लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना गुरदासपुर के गांव पुरानी बागड़ियां से सामने आई है जहां चोरों द्वारा परिवार को बेहोश करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी केअनुसार चोरों ने परिवार के 5 सदस्यों को नशीली दवा की स्प्रे करके बेहोश कर दिया। इस दौरन चोर घर से सोने के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए।
परिवारिक सदस्यों को इलाज के लिए गत देर सायं भैणी मियां खां अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डाक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल गुरदासपुर रैफर कर दिया। फिलहाल सबकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंधी जाककारी देते हुए करनैल सिंह ने बताया कि जब वह दोपहर को खेतों से घर आया तो उसे घर के आस-पास संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। उस व्यक्ति से बातचीत करने के बाद वह घर चले गए, इस दौरान घर पर उनकी पत्नी गुरमीत कौर, बहू सुरेश कुमारी, सरोज बाला व नरेश कुमारी मौजूद थे। कुछ समय बाद उनका सिर चकराने लगा और वह बेसुध होकर गिर गए।
वहीं करनैल सिंह बेटे हरजीत सिंह ने बताया कि वह स्पेयर पार्टस का काम करता है, जब वह घर पर शाम करीब 7.30 बजे आया तो देखा सभी बेहोश पड़े हैं। इसके बाद सभी को अस्पताल भर्ती करवाया गया। आज परिवार के सदस्यों को होश आने के बाद घर जांच करने पर पता चला कि चोर घर से 80 हजार की नकदी व सोने के गहने चूरा कर ले गए। फिलहाल परिवारिक सदस्यों का इलाज चल रहा है। पीड़ितों द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here