त्यौहारी मौसम में चोर व ठग भी सरगम, कहीं दुकानदार की तरह आप भी न हो जाएं शिकार

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 11:19 AM (IST)

लुधियाना : त्यौहारी मौसम में चोर, ठग भी सरगम हो जाते हैं जो बाजारों व दुकानों पर जाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। सुनने वाला भी हैरान हो जाता है। ऐसी ही एक घटना घास मंडी में एक कपड़ा विक्रेता के साथ घटी। एक अज्ञात महिला ग्राहक बनकर आई और 2 सूट लेकर फरार हो गई। इस संबंधी दुकानदार मनोज कुमार बंटी ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे के लगभग ग्राहक बनकर एक अज्ञात महिला दुकान पर सूट खरीदने के लिए आई।

उन्होंने सेल्समैन को सूट दिखाने के लिए कहा, उक्त महिला ने कम से कम 25 से 30 सूट देखें। कोई सूट पसंद न आने की बात कह कर वह चली गई। जब सेल्समैन ने सूट को एकत्रित करना शुरू किया तो उसमें से 2 सूट कम थे। जिनकी कीमत लगभग 4000 पर थी। इस घटना के बाद जब दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को खंगाला गया तो उक्त महिला अपने साथ एक बैग लाई थी, जिसको नीचे रखा हुआ था। उक्त महिला ने बड़ी चालाकी से बैग में 2 सूट को डाल दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News