दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर लुधियाना में रेड, दुकानदारों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 10:05 AM (IST)

लुधियाना (डेविन): नकली ब्रांडेड उत्पादों के खिलाफ सख्ती करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर लुधियाना में एक दुकान पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई ‘नेस्ले’ ब्रांड से जुड़े कथित नकली उत्पादों की बिक्री को लेकर की गई थी। दुकान पर पहले से ही कोर्ट द्वारा नोटिस मौजूद था।

जानकारी के अनुसार, यह रेड दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे केससी एस (सी.ओ.एम.एम.) 271/2018 के तहत की गई। अदालत ने ब्रांड की शिकायत पर लोकल कमिशन की अनुमति दी थी। कोर्ट के आदेश में स्पष्ट किया गया कि जिन थोक व खुदरा विक्रेताओं पर ब्रांड की नकल कर माल बेचने का संदेह है, उनके परिसरों की जांच की जा सकती है। इसी के तहत लुधियाना में चिन्हित दुकान पर टीम पहुंची और रिकॉर्ड व माल की जांच की। रेड के दौरान मौजूद महिला अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई कोर्ट के लिखित आदेश और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि दुकान में रखा माल ब्रांड की नकल पाया गया, तो आगे कानूनी कार्रवाई तय है।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस की भूमिका कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने तक सीमित है। पुलिस ने किसी भी पक्ष के साथ पक्षपात नहीं किया जो कार्रवाई हुई, वह अदालत के निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इस कार्रवाई के बाद इलाके के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है। नकली टैग, लेबल और ब्रांडेड पैकिंग का कारोबार करने वालों में डर का माहौल है। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में अन्य दुकानों पर भी रेड की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News