दोपहिया वाहनों सहित चोर गिरफ्तार, अढ़ाई माह पहले ही आया था जमानत पर
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 09:19 PM (IST)

लुधियाना : सी.आई.ए.-1 की पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को काबू किया है, जोकि पलक झपकते ही दोपहिया वाहनों को चुरा लेता है। आरोपी अरुण कुमार उर्फ सोनी है जोकि गांव तलवंड़ी का रहने वाला है, जो करीब अढ़ाई महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। बाहर आने के बाद उसने फिर से वाहनों की चोरी शुरू कर दी। आरोपी की निशानदेही पर 11 चोरीशुदा दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं।
जानकारी देते हुए डी.सी.पी. हरप्रीत सिंह हुंदल और ए.सी.पी. सुमित सूद ने बताया कि सी.आई.ए. की टीम गांव फतेहगढ़ गुज्जरां के पास नाकाबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी के वाहन बेचने की फिराक में है। इस बीच पुलिस ने नाकाबंदी दौरान आरोपी को पकड़ लिया। फिर उससे पूछताछ के बाद निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखे हुए 11 चोरीशुदा वाहन बरामद किए गए। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।