DC की कोठी पर चोरों ने बोला धावा, लाखों के गहनों पर हाथ किया साफ
punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 10:08 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पटियाला के डी.सी. की सेक्टर-7 कोठी में चोरी के लगभग 1 माह बाद चोरों ने तरनतारन के डी.सी.मोनीश कुमार की सैक्टर-7 में कोठी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। डी.सी. मोनीश कुमार की सेक्टर-7 स्थित कोठी का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने और हीरे के गहने चोरी हो गए हैं। जब चोरी हुई तो डी.सी. मोनीश कुमार परिवार के साथ हैदराबाद गए हुए थे।
हैदराबाद से लौटने के बाद डी.सी. की पत्नी सेक्टर-16 जनरल अस्पताल में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. मृणालिनी सी. कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-26 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर फॉरैंसिक मोबाइल टीम को बुलाया। टीम ने कोठी के अंदर से चोरों के फिंगर प्रिंट लिए। मेडिकल ऑफिसर डॉ. मृणालिनी की शिकायत पर सेक्टर-26 थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-7 स्थित कोठी नंबर-902 में रहने वाली डॉ. मृणालिनी सी. कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति आई.ए.एस. मोनीश कुमार के साथ 19 जुलाई को हैदराबाद गई थीं। 24 जुलाई को दंपति वापिस चंडीगढ़ आया तो ड्राइवर संदीप कुमार उन्हें एयरपोर्ट लेने पहुंचा। जब वह सेक्टर-7 स्थित कोठी पर पहुंची तो लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ था। डॉ. मृणालिनी कोठी की पहली मंजिल पर गई तो अलमारी का दरवाजा और लॉकर टूटा हुआ था। अलमारी के अंदर से गहनों से भरा लकड़ी का बॉक्स और ज्यूलरी का बैग चोरी हो गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here