चोरों ने बुक बाइंडिंग के गोदाम पर बोला धावा

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:01 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज):गली नंबर 14 स्थित एक बुक बाइंडिंग के गोदाम में चोरों ने धावा बोलकर वहां से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया।भार्गव बुक बाइंडिंग सैंटर के संचालक सोनू भार्गव ने बताया कि गत रात चोरों ने उनके गोदाम में धावा बोलकर वहां से एक गैस सिलैंडर तथा करीब 20 हजार की स्टेशनरी का सामान चुरा लिया। सुबह घटना का पता चलने पर उन्होंने इस बात की सूचना नगर थाना नंबर1 की पुलिस को दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News