चोरों ने एक ही रात में 6 गुरुद्वारों को बनाया निशाना, किया शर्मनाक काम
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 01:10 PM (IST)

टांडा उड़मुड़/गड़दीवाल: टांडा में चोरों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। चोरों ने इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए 6 गुरु घरों को निशाना बनाया है। बड़ी शर्मनाक घटना है कि चोरों ने गुरुद्वारों से गोलकें ही चोरी कर ले गए। चोरी की ये घटनाएं सी.सी.टी.वी. में कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर इन चोरियों का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार चोरों ने गांव सोहिया के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी के गुरुद्वारा साहिब के ताले तोड़ दिए और वहां से गोलकें चोरी कर लीं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान कुलवंत सिंह व गुरबचन सिंह ने बताया कि गोलक में हजारों रुपए की नकदी थी। इसी तरह चोरों ने गांव रूपोवाल के गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को भी निशाना बनाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक सूबेदार सरवन सिंह, राजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह और शाम लाल ने बताया कि चोर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर गोलकें उठा ले गए।
इसके अलावा चोरों ने गांव शेखूपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए गोलक भी चोरी कर ली। इन चोरियों के संबंध में सभी प्रबंधकों ने बताया कि गोलक में पिछले कई दिनों से हजारों रुपए की नकदी मौजूद थी। चोरी की इन घटनाओं से इलाके में तनाव का माहौल है। इन सभी चोरियों के संबंध में गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों ने टांडा और गड़दीवाल थाने की पुलिस को सूचित कर दिया है, जिस पर डी.एस.पी. टांडा कुलवंत सिंह के निर्देशों के तहत टांडा पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. को खंगाला जा रहा है व चोरों की तलाश के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here