चोरों ने एक ही रात में 7 दुकानों को बनाया निशाना, उड़ाया लाखों का माल
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 05:04 PM (IST)

कलानौर (हरजिंद्र गोराया): सीमावर्ती कस्बा कलानौर में बीती रात चोरों द्वारा 7 दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चुराने की खबर मिली है। चोरी की घटनाओं से दुकानदारों व आम जनता में दहशत का माहौल है।
चोरी की वारदातों के बारे में जानकारी देते हुए सुरिंदर महाजन ने बताया कि उनकी गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर गेट के सामने सनराइज बेकरी है। बीती रात चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर गल्ले में पड़े करीब 22 हजार रुपये नकद और फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक्स के कैन चुरा लिए। दूसरी चोरी की घटना के बारे में गुरदेव सिंह ने बताया कि गेट के पास ही उनकी गोपी खल फीड स्टोर के नाम से दुकान है और बीती रात चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर गल्ले में से करीब 5 हजार रुपए चोरी कर लिए। इसके अलावा चोरों ने जेएस बुलारिया पैलेस कार्यालय, सुभाष मार्बल स्टोर, किसान सेवा केंद्र पेस्टीसाइड्स शॉप, साहिल टी स्टॉल को भी निशाना बनाया, जबकि एक मेडिकल स्टोर में सेंध लगाने का असफल प्रयास किया गया। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी चोरों ने एक ही रात में कलानौर में तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरी की घटनाओं की सूचना कलानौर पुलिस थाने में दे दी गई है तथा दुकानदारों व आम जनता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा रात्रि के समय पुलिस गश्त तेज की जाए ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।