पूरी तरह से बंद है Punjab का ये शहर, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 01:18 PM (IST)

भोगपुर (राणा भोगपुरिया, राजेश सूरी): शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा बस स्टैंड भोगपुर में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। भोगपुर स्थित सहकारी शुगर मिल में लगाए जा रहे बायो सी.एन.जी. प्लांट का विरोध लगातार जारी है। 

कुछ दिन पहले संगठनों द्वारा पंजाब सरकार और प्रशासन को 19 तारीख तक इस प्लांट में चल रहे सारे काम को बंद कराने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बाद डिप्टी कमिश्नर जालंधर और एसएसपी जलंधर की टोली द्वारा कल विभिन्न संगठनों के साथ जालंधर में एक मीटिंग की गई थी। मीटिंग में संगठनों द्वारा मांग पत्र दिया गया था, जिसके बाद संगठनों ने भोगपुर बंद का ऐलान किया। आज सुबह भोगपुर के बाजार पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं और सभी दुकानदार और संगठनों के नेता तथा हलका आदमपुर से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर कोटली द्वारा बस स्टैंड भोगपुर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News