पंजाब में ड्रग्स बेचने वालों के लिए जारी हुआ यह फरमान

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 02:30 PM (IST)

अमृतसर (अनजान): नशा बेचने वालों की अब शामत आने वाली है। यह बात श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार समिति के पंजाब प्रधान जत्थेदार बलबीर सिंह मुच्छल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही। उन्होंने इस संबंध में बताया कि मुच्छल गांव में लंबे समय से बिना किसी डर के बेधड़क होकर कुछ शरारती तत्व नशे के टीके, पैकेट वाली शराब व अन्य ड्रग्स बेच रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : प्रकाश सिंह बादल की पंजाब सरकार से अपील, किया ये Tweet

उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में आकर कई घर बरबाद हो चुके हैं। इसके इलावा गांव में नौजवानों द्वारा माता-पिता के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से गांव में ही विवाह करवाए जा रहे हैं। बच्चों की ऐसी हरकतों के कारण माता-पिता के दिलों को भारी ठेस पहुंचती है। मुच्छल ने कहा कि इसी कड़ी को मुख्य रखते हुए सिक्ख जत्थेबंदियों के साथ मिल कर दो संकल्प लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : इस खास मकसद के लिए चंडीगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से फैसला लिया गया है कि आगे से जो भी कोई व्यक्ति इस गांव में नशा बेचता पकड़ा गया, उसे कानून के हवाले किया जाएगा। दूसरा यदि कोई लड़का या लड़की अपनी मर्जी के साथ माता-पिता के खिलाफ जाकर गांव में विवाह करवाता है तो उसका बाईकाट कर दिया जाएगा। इसके इलावा उक्त बच्चों को गांव से बाहर भी निकाल दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News