असमंजस की स्थिति में ''आप'' : निगम चुनावों से पहले शहर में उठने लगी यह मांग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 08:06 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): पंजाब के मानचैस्टर लुधियाना ने बीते विधानसभा चुनावों में रिवायती पार्टियों को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया और शहर की सभी 6 सीटों पर 'आप' के उम्मीदवारों को जीत दिलाकर पंजाब आम आदमी पार्टी के विधायकों की गिनती में अच्छा-खासा योगदान दिया, लेकिन जब मंत्री लेने की बारी आई तो लुधियाना के हाथ मायूसी ही दिखी, लेकिन अब नगर निगम चुनावों जबकि कुछ ही समय बचा है, जिसके बाद फिर से शहर में 'आप' वर्कर और इंडस्ट्रियलिस्ट शहर को कम से कम इंडस्ट्री मिनिस्टर देने की मांग करने लगे हैं। हालांकि शहर को मंत्री मिलेगा या नहीं, यह भी 'आप' की आलाकमान और सरकार तय करेगी, लेकिन लुधियाना में मंत्री पद पाने की दौड़ में कोई विधायक भी पीछे नहीं रहना चाहता। 

सूत्रों की मानें तो सभी जीते 6 विधायकों को यह भी पता है कि शहर से एक मंत्री लिया जा सकता है, जिसके बाद विधायकों से ज्यादा उनके समर्थक उत्साहित हैं। सूत्रों अनुसार हाईकमान की नजर में सभी 6 विधायक हैं, जिनमें महिला विधायक का नाम भी सामने है, लेकिन अभी सूत्र कहते हैं कि 'आप' निगम चुनावों में विधायकों को तोलना चाहती है, क्योंकि जिस हिसाब से 6 विधानसभा क्षेत्रों में जितनी पार्षद सीटें आती हैं, उनको जीतकर पार्टी की झोली में डालने पर ही मंत्री पद का फैसला हो सकता है, लेकिन इस पर अभी कयास ही लग रहे हैं और इस पद को पाने के लिए विधायकों के समर्थक भी जी-जान से प्रचार में जुटे हैं, ताकि अपने लोकप्रिय विधायक को मंत्री का ताज पहना सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News