पंजाब में तेजी से फैल रही है यह बीमारी ,अब तक 2 बच्चियों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:14 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): पंजाब में डिप्थीरिया (गला घोटू) वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है। गला घोटू बीमारी से अमृतसर तथा होशियारपुर में 2 बच्चियों की मौत हो गई है जबकि कई मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

मृत बच्चियों की पहचान मेहता रोड की 4 वर्षीय नैंसी तथा होशियारपुर की 11 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है जबकि बटाला की रहने वाली 14 वर्षीय चंचल गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन है। यह वायरस ज्यादातर छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। वायरस के बढ़ते प्रकोप से सेहत विभाग के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। 

डिप्थीरिया वायरस को गला घोटू के नाम से भी जाना जाता है। सेहत विभाग द्वारा इस वायरस से बच्चों को बचाने के लिए जन्म के समय डी.पी.टी. के इंजैक्शन लगाए जाते हैं परंतु कई बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें यह इंजैक्शन लगने के बाद भी उक्त वायरस अपनी जकड़ में ले लेता है। डी.पी.टी. वह इंजैक्शन है जो बच्चों को गला घोटू, काली खांसी तथा टैटनैस से होने वाली बीमारियों से बचाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News